जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल:जेल अधीक्षक ने जॉइन करने के साथ ही कराया सर्च, कैदी ने जमीन में छुपा रखा था फोन
जयपुर
जयपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने जॉइन करने के साथ ही जेल में सर्च अभियान चलाया। इस सर्च के दौरान जेल में एक कैदी के पास मोबाइल मिला। मोबाइल मिलने पर जेल अधीक्षक के आदेश पर लालकोठी थाने में आरोपी कैदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं कैदी से पूछताछ की जा रही है कि वह मोबाइल का कब से इस्तेमाल कर रहा था। जेल में उसे मोबाइल किसने उपलब्ध कराया है।
जयपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया- जयपुर जेल का चार्ज दो दिन पहले ही लिया था। जेलों में संदिग्ध वस्तु नहीं हो, इसको लेकर शनिवार शाम को 7 बजे सर्च कराया गया। सर्च के दौरान कैदी सराफत पुत्र सलीम खान के पास मोबाइल मिला। सराफत ने जेल के फर्श की खुदाई करके मोबाइल जमीन में छुपा रखा था। मोबाइल के साथ में एक चार्जर और एक नुकीली लोहे की पत्ती भी मिली है। इस पर प्रहरी की ओर से लालकोठी थाने में कैदी सराफत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सेंट्रल जेल से मिली थी सीएम का मारने की धमकी
जयपुर सेंट्रल जेल से एक कैदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो सामने आया कि फोन सेंट्रल जेल से आया था। इस पर पुलिस टीम ने सर्च किया और जेल से मोबाइल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। उस दौरान जेल विभाग ने तत्कालीन जेल अधीक्षक ओमप्रकाश को एपीओ कर दिया था। इसके बाद से जयपुर जेल की जिम्मेदारी उपाधीक्षक इंद्र कुमार के पास थी। राकेश मोहन ने जेल की जिम्मेदारी लेने के बाद सर्च कराया, जिसमें कैदी के पास मोबाइल मिला। इससे जेल विभाग के कर्मचारियों पर फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
Add Comment