जयपुर: प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) टीम रोजाना घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों को ट्रेप कर रही हैं. ताजा मामला प्रदेश के झुंझुनूं जिले का है, जहां पर जयपुर एसीबी ने बड़ा धमाका किया है.
यहां पर घूस लेते झुंझुनूं ग्रामीण डीएसपी भंवरलाल को ट्रैप किया है. इसके साथ ही कांस्टेबल महिपाल और राजवीर को भी दबोचा है. एसीबी ने आरोपियों को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत के साथ ट्रैप किया है.
मुकदमे में चालान पेश करने की एवज में घूस मांगी थी. डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर कार्रवाई हुई है. DSP नरोत्तम वर्मा, CI नीरज भारद्वाज और मानवेन्द्र सिंह ने कार्रवाई की है. फिलहाल एसीबी पूरे मामले की जांच कर रही है.
Add Comment