
OLX साइट पर कार बेचने का विज्ञापन डालकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, विशेष अपराध एवं साइबर थाना पुलिस ने शातिर मुस्तफा को किया गिरफ्तार, अपने आप को इंडियन आर्मी का अधिकारी बताकर करता है ठगी की वारदात, अभी तक की है ठगी की सैकड़ों वारदात, अपने आप को अधिकारी बताकर ट्रांसफर होने की कहता बात, ट्रांसफर के कारण कार को सस्ते में बेचने का देता झांसा, फिर अपने पेटीएम खाते में लोगों से जमा करवाता रुपए, विशेष अपराध एवं साइबर थानाप्रभारी सतीश चंद ने की कार्रवाई, अब पुलिस कर रही शातिर से पूछताछ
Add Comment