जल्द अमीर बनने के चक्कर में अपराधी बना कांस्टेबल:शेयर मार्केट से कमाए लाखों, घाटा हुआ तो रची साजिश और फंस गया
दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रच जयपुर के शेयर ब्रोकर्स से 20 लाख रुपए की फिरौती वसूलने के मामले में गिरफ्तार पाली के सदर थाने में तैनात कांस्टेबल जगदीश जाट को पीपाड़ सिटी थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। मामले में पुलिस राकेश फौजी, प्रदीप, दिनेश विश्नोई सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सिटी निवासी हाल पाली के सदर थाने में तैनात कांस्टेबल जगदीश जाट के सपने काफी बड़े थे। वह जल्द अमीर बनाना चाहता था। बड़ी गाड़ी-बंगला बनाना उसका सपना था। ओर यह सब पुलिस की नौकरी में उसे संभव होता नहीं दिख रहा था। उसके मोबाइल में शेयर मार्केट से संबंधित कई एप डाउनलोड थे। ऐसे में दोस्त प्यारेलाल के जरिए जयपुर के शेयर ब्रोकर्स से मिला तो उसमें इंवेस्ट करने की ठानी। सरकारी नौकरी में होने के कारण एकाउंट में लाखों के लेन-देन को लेकर पूछताछ न हो जाए इसलिए राकेश नाम के दोस्त के एकाउंट में लेन-देन करता था।28 जनवरी 2021 को जयपुर के शेयर ब्रोकर प्रवीण गुप्ता के साथ उसने करीब तीन लाख रुपए शेयर मार्केट में इंवेस्ट किए। करीब 15 माह में उसने लगाई गई रकम से चार-पांच गुणा ज्यादा मुनाफा भी कमाया और हर सप्ताह जोधपुर में राजू (राकेश) प्रॉफिट निकाल देता था। जब तक प्रॉफिट आता रहा तब तक प्रवीण गुप्ता व जगदीश जाट के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। फरवरी 2022 के लास्ट सप्ताह व मार्च 2022 के फर्स्ट वीक में देशी व विदेशी मार्केट में उठा-पलट से शेयर मार्केट भी डाउन हुआ। उसका असर यह रहा कि जगदीश जाट के शेयर भी डाउन हुए। इससे उसे करीब 14-15 लाख रुपए का नुकसान हुआ। करीब डेढ़ लाख उसके एकाउंट में जमा थे। शेष साढ़े 13 लाख रुपए जमा करवाने के लिए जब शेयर ब्रोकर प्रवीण गुप्ता ने कॉल किया तो बोला कि यह घाटा राकेश फौजी का है ओर वह अभी इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकता।बाद में दोनों में रुपयों को लेकर तकरार हुई तो 10 मार्च 2022 को प्रवीण गुप्ता व उसके दोनों पार्टनर विक्रम भारद्वाज, पुरुषोत्तम अग्रवाल व कॉमन दोस्त प्यारेलाल को यह कहकर बुलाया कि 10 लाख रुपए राकेश फौजी के मामा दिनेश विश्नोई देंगे ओर शेष राशि किशतों में दे देंगे।
Add Comment