जाली दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का खुलासा
500 से 5000 में खुलेआम बनाते फर्जी डिग्री, पैन और आधार कार्ड, करौली जिले के तिघरिया में सरेआम चल रहा खेल, यूपी और पूर्वी राजस्थान में तिघरिया यूनिवर्सिटी के नाम से मशहूर, पूर्व शिक्षा मंत्री 3000 रुपए में बना डाली बीए की फर्जी मार्कशीट, पड़ौसी जिलों के अलावा यूपी तक से आते हैं फर्जी दस्तावेज बनाने, तिघरिया में फर्जी दस्तावेज बनाने का धंधा चल रहा गृह उद्योग के रूप में
Add Comment