जिला अस्पताल के लिए जमीन का समर्पण पत्र भेजा:सालासर बिल्डकॉन कंपनी देगी 6 बीघा भूमि, पूर्व संसदीय सचिव ने जल्द निर्माण शुरू करने की मांग की
नोखा में स्वीकृत नवीन जिला चिकित्सालय के भवन बनाने के लिए भूमि के चयन को लेकर लंबे समय असमंजस बना हुआ था। अब नोखा के नवलीगेट से 2 किलोमीटर दूर स्थित सालासर बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने 6 बीघा भूमि का समर्पण पत्र मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर को भेजा है।
यह भूमि ग्राम पंचायत बीकासर में स्थित है। इस भूमि प्रस्ताव के प्राप्त होने पर नोखा में निर्मित होने वाले जिला चिकित्सालय की बहुत बड़ी समस्या दूर हो गई है। पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू करवाएगी, ताकि नोखा वासियों को जिला चिकित्सालय का पूरा लाभ मिल सके। आपको बता दे कि नोखा में राज्य सरकार द्वारा जिला अस्पताल स्वीकृत है, लेकिन जगह के अभाव में अभी तक काम शुरू नही हो पाया है।
वहीं इससे पहले जो प्राइवेट भूमि का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था वो नोखा शहर से 8 किमी की दूरी पर था, जिससे आम नोखावासियों को वहां तक पहुंचने का आवागमन खर्च बहुत अधिक होता, इसलिए सभी शहर वासियों की मांग थी की इतनी दूर चिकित्सालय बनाने की बजाय शहर के नजदीक बनाया जाए। ताकि शहर व ग्रामीण दोनो क्षेत्रों के लोगों को सुलभ इलाज के लिए चिकित्सालय तक पहुंचना आसान हो सके।
Add Comment