बीकानेर 16 अप्रैल। संपर्क पोर्टल पर प्रकरणों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होने के चलते 9 जिला स्तरीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर शुक्रवार को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर जनवरी से मार्च तक दर्ज व निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा की गई। विभागों में दर्ज प्रकरणों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि, असंतुष्टि स्तर में वृद्धि एवं संतुष्टि स्तर में कमी तथा प्रकरणों के समय सीमा में निस्तारण आदि मापदंडों के आधार पर समीक्षा की गई ।
सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सबीना विश्नोई ने बताया कि समीक्षा के आधार पर 9 जिला स्तरीय अधिकारियों को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किए तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का अविलंब निस्तारण करने हेतु कहा गया है।
Add Comment