NATIONAL NEWS

जिला कलक्टर ने इंदिरा रसोई का किया औचक निरीक्षण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 11 दिसंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को बीछवाल स्थित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा।
जिला कलक्टर ने इंदिरा रसोई में उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन के मेन्यू की जानकारी ली। भोजन कर रहे व्यक्तियों से बातचीत की और उनसे भी भोजन की गुणवत्ता के बारे भी पूछा। उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हो। इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का समूचा रिकॉर्ड अपडेट रखा जाए। खाना बनने वाले स्थान पर प्रभावी सफाई व्यवस्था रहे। निर्धारित समय पर भोजन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने भोजन पकाने की व्यवस्था को भी देखा।
जिला कलक्टर ने यहां बनाए गए आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। सर्दी के मौसम के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए। यहां रुकने वाले व्यक्तियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। उन्होंने अग्निशमन केन्द्र का अवलोकन किया तथा अग्निशन वाहनों की उपलब्धता एवं कार्यप्रणाली के बारे में जाना। उन्होंने निर्देश दिए यह वाहन पूर्णतया फंक्शनिंग रहें, जिससे किसी घटना की स्थिति में त्वरित राहत कार्य किए जा सके। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!