बीकानेर, 24 सितंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तहत पूर्ण दृष्टिबाधित छात्र को लैपटॉप एवं वायरलेस हेडफोन प्रदान किया। जिला कलक्टर मेहता द्वारा श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान के दृष्टिबाधित छात्र मुबारक अली को लैपटॉप व वायरलेस हेडफोन दिया गया। समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक हेतराम सारण ने बताया कि राजस्थानी स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं वायरलेस हेडफोन के लिए बीकानेर जिले के 4 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इनमें से एक छात्र को जिला कलक्टर द्वारा लैपटॉप प्रदान किया गया। लैपटॉप चलाने हेतु इन विद्यार्थियों को एनवीडीए सॉफ्टवेयर आधारित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा एवं कैलाश बडगूजर भी उपस्थित रहे।
Add Comment