GENERAL NEWS

जिला कलेक्टर ने उड़ान सदन, नारी निकेतन और बालिका गृह का किया निरीक्षण : बाल विकास एवं संरक्षण समिति की ली बैठक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 2 जुलाई। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को नारी निकेतन, बालिका गृह एवं उड़ान सदन का निरीक्षण किया। उन्होंने उड़ान सदन में बाल विकास एवं संरक्षण समिति की बैठक ली।
जिला कलेक्टर ने उड़ान सदन में साफ-सफाई, भोजन, रसोई, अध्ययन सामग्री, मनोरंजन कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां स्वच्छ एवं घर जैसा वातावरण बनाए रखने को कहा, जिससे बालिकाओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। यहां आवासित बालिकाओं से संवाद कर विद्यालय और अध्ययन, भोजन की गुणवत्ता एवं खेलकूद से जुड़ी व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। नारी निकेतन में मूलभूत सुविधाओं से लेकर नर्सिंग कक्ष, काउंसलिंग कक्ष व गृह संचालन का जायजा लिया। उन्होंने यहां बनाए गए हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की सराहना की और कहा कि जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों व अमृता हाट आदि में इनकी स्टाल्स लगाई जाए।
बैठक में की व्यवस्थाओं की समीक्षा
जिला कलेक्टर ने बाल विकास और संरक्षण समिति की बैठक ली। यहां सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। बाहरी व्यक्ति का अनावश्यक प्रवेश नहीं हो। जरूरी होने पर आवश्यक जांच पड़ताल की जाए और इसका रिकॉर्ड संधारित हो। उन्होंने एडॉप्शन प्रोसेस, काउंसलिंग और बालिकाओं की उच्च शिक्षा आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एडॉप्शन के बाद भी बच्चों के रख-रखाव की मॉनिटरिंग व आवश्यक फीडबैक रखा जाए।
राजकीय बालिका गृह अधीक्षक डॉ. शारदा चौधरी ने बताया कि केंद्र में सात बालिकाएं एवं एक शिशु बालक आवासित हैं।बालिकाएं अलग-अलग राजकीय एवं निजी विद्यालयों में पढ़ाई कर रही हैं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) उम्मेद सिंह रतनू, कोषाधिकारी धीरज जोशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग संयुक्त निदेशक एल.डी पवार, बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक अरुण सिंह शेखावत, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका और डॉ. दीपाली धवन मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!