NATIONAL NEWS

जिला कलेक्टर ने देर शाम किया वृद्धजन भ्रमण पथ का निरीक्षण :साफ-सफाई, लाइटिंग सहित सभी व्यवस्थाएं प्रभावी बनाने के दिए निर्देश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 15 नवम्बर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार देर शाम वृद्धजन भ्रमण पथ पार्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष तथा यूआईटी सचिव अपर्णा गुप्ता सहित दोनों विभागों के तकनीकी अधिकारी साथ रहे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि वरिष्ठजन भ्रमण पथ पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इसके मद्देनजर इसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। पार्क परिसर की साफ-सफाई चाक चौबंद रहे। रात के समय पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, जिससे वॉक करने वालों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही पेड़ों पर आकर्षक लाइटिंग की जाए। बैठने के लिए आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त बैंचें लगाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पार्क की इंटरनल बाउंड्री में हुई टूट-फूट को अविलंब दुरुस्त करवाएं। बिजली के लटकते तारों को ठीक करवाने और अनावश्यक झाड़-झंखाड़ हटवाने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि पार्क की एडवेंचर विंग को चालू किया जाए। इसके लिए एलओआई अथवा अन्य वैकल्पिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वॉकिंग ट्रैक के अंदर वाले पार्क को विभिन्न खेलों के लिए विकसित किया जाए। इसे मॉडल के रूप में तैयार करने का प्लान बनाने के निर्देश दिए। यह मैदान दिव्यांग फ्रेंडली हो, इसके प्रयास किए जाएं। उन्होंने समूचे पार्क का अवलोकन किया। स्टोर का ताला खुलवाकर यहां रखे गए सामान को देखा और इसे साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि पार्क परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। पार्क परिसर के बाहर सुलभ शौचालय को साफ-सुथरा रखने को कहा। इस दौरान निगम के अधीक्षण अभियंता ललित ओझा, यूआईटी की अधिशाषी अभियंता वंदना शर्मा, सहायक अभियंता शिव कुमार आदि साथ रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!