बीकानेर। 22 जनवरी 2024 को 500 वर्षों के लंबे इंतजार एवं लाखों लोगों के बलिदान के पश्चात अयोध्या में श्री राम लाल जी प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में जिला बास्केटबॉल संघ बीकानेर द्वारा रेलवे क्लब में भजन संध्या चालीसा एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया एवं दीपक जलाकर और पटाखे चलाकर खुशी मनाई गई जिला बास्केटबॉल बीकानेर के अध्यक्ष श्री दुर्गा सिंह शेखावत ने सभी पधारे राम भक्तों ,बास्केटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ियों ,कोच, रेफरी , नन्हे मुन्ने बच्चों का आभार व्यक्त किया और श्री राम के आदर्श को अपने जीवन में उतारकर राम राज्य में आहुति देनी चाहिए ।
साथ ही साथ कार्यक्रम में पधारे श्री जगदीश पांडे ,कर्नल बीरबल बिश्नोई, प्रभु सिंह बिका,फुसाराम जी भादू , शिवकुमार तिवारी ,सुनील चौधरी , शिवकुमार दाधीच , भैरू रतन पुरोहित , नरेंद्र गहलोत, आनंद सिंह राजवी, अमित मान, निर्मल राजपुरोहित, यश तिवारी, मनोज तिवारी संपत राठौड़ ,चंदन सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह भाटी , निशा लिंबा ,राधा बिश्नोई, गंगा सिंह शेखावत , विष्णु परिहार, अनिल तंवर एवं खिलाड़ियों ने मिलकर खुशी जताई जय श्री राम के उद्घोष से माहौल गूंजायमान कर दिया।
जिला बास्केटबॉल संघ की सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि भजन, कीर्तन ,जय श्री राम जयकारो के साथ अयोध्या में चल रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने का आनंद लिया।
Add Comment