NATIONAL NEWS

जिले को योजनाओं का अधिकतम लाभ कैसे मिले, इस सोच के साथ काम करेंः राहुल कस्वां, सांसद चूरू

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

चूरू, 26 मई। सांसद राहुल कस्वां ने कहा है कि सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यक्रमों का अधिकतम लाभ आमजन को कैसे मिले, इस सोच के साथ काम करें।
सांसद राहुल कस्वां गुरुवार को जिला परिषद सभागार में डिस्टि्रक्ट डवलपमेंट कॉर्डिनेशन मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सांसद ने कहा कि अधिकारी सिर्फ यह नहीं देखें कि जिले में योजनाओं में लक्ष्य क्या है, अपितु इस बात पर भी काम होना चाहिए कि हमारे जिले के हिसाब से लक्ष्य क्या होना चाहिए। योजनाएं राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर बनती हैं, इसलिए स्थानीयता के हिसाब से उनमें क्या संभावनाएं हैं, इस पर हमें काम करने की जरूरत है। कैसे हम अधिक से अधिक योजनाएं, योजनाओं में अधिक से अधिक काम जिले में ला सकते हैं, हमारा फोकस इस बात पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की ब्रीफिंग तैयार करें, जिससे जिले में सारे महत्त्वपूर्ण मसलों से संबंधित एक दस्तावेज तैयार हो, जिससे सारे इश्यू‘ज को समुचित ढंग से सही मंच पर परश्यू किया जा सके।
सांसद कस्वां ने फॉर्म पौंड स्कीम के बेहतर क्रियान्वयन, ऎलोवेरा को फसल बीमा में शामिल करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का समुचित प्रचार-प्रसार करने एवं वंचित पात्र किसानों को लाभ देने, नेशनल डिजिटल हैल्थ कार्ड बनाने, जिले में आवश्यक आरओबी, आरयूबी के प्रस्ताव तैयार करने, स्कूलों में बेहतरीन इंटरनेट कनेक्टिविटी स्थापित करने, स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज शुरू करने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में सुरक्षा एवं सुविधाएं बेहतर करने, स्कूलों में महानरेगा से टिन शेड बनाने, रमसा में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता दुरुस्त रखने, पेयजल एवं बिजली व्यवस्था सुचारू रखने, जल जीवन मिशन में सड़कों को अनावश्यक नुकसान नहीं पहुंचाने, बरसात से पहले शहरी क्षेत्रों में गिनाणियों को खाली करवाने, राशन डीलरों की नियुक्ति में पारदिर्शता एवं शुचिता रखने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरुकता शिविर, झींगा पालक किसानों के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने सहित विभिन्न मसलों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रगति से अवगत कराते हुए जिले की उपलब्धियों से अवगत कराया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देेश दिए। जिला प्रमुख वंदना आर्य ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे सजगता और सक्रियता के साथ काम करते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करें।

चूरू प्रधान दीपचंद कस्वां, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, राजगढ़ प्रधान, जिला सदस्य कुलदीप पूनिया, मालीराम आदि ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, सीईओ रामनिवास जाट, डीएफओ सविता दहिया, एएसपी राजेंद्र मीणा, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, सानिवि एसई शिशुपाल सिंह, पीएचईडी एसई जेआर नायक, एसीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, डीएसओ सुरेंद्र महला, सीडीईओ संतोष महर्षि सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!