जीएनएम एग्जाम की फीस 50 प्रतिशत बढ़ाई:नर्सिंग कॉलेजों में कॉपियों की रिचेकिंग, डुप्लीकेट मार्कशीट निकलवाना हुआ महंगा; नर्सिंग कौंसिल ने जारी किए आदेश
राजस्थान नर्सिंग कौंसिल (आरएनएस) ने एक आदेश जारी कर जीएनएम एग्जाम, उसकी डुप्लीकेट मार्कशीट और एग्जाम कॉपियों की रिचेकिंग और रिकाउंटिंग समेत अन्य मदों की फीस को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है। ये आदेश मंगलवार से लागू हो गए।
कौंसिल के रजिस्ट्रार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक जीएनएम फर्स्ट और थर्ड ईयर एग्जाम की फीस को 1 हजार से बढ़ाकर 1500 रुपए, जीएनएम सैकंड ईयर एग्जाम फीस को 1500 रुपए से बढ़ाकर 2 हजार रुपए किया गया है।
इसी तरह एएनएम/हेल्थ वर्कर एग्जाम फीस को 1 हजार से बढ़ाकर 1500 रुपए, प्रमोशन ट्रेनिंग ऑफ एलएचवी एग्जाम फीस को 500 से बढ़ाकर 800 रुपए, री-टोटलिंग और री-अपीयरिंग ऑफ फेलियर सब्जेक्ट फीस को 200 रुपए से बढ़ाकर 300, री-चेकिंग फीस को 350 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए, डुप्लीकेट मार्कशीट फीस को 300 से बढ़ाकर 500 रुपए और मार्कशीट में करेक्शन करवाने की फीस को 200 रुपए से बढ़कर 300 रुपए कर दिया है।
Add Comment