जीतने के बाद सबसे पहले क्या बड़ा काम करेंगे?:जेठानंद व्यास बोले- मैं आरयूबी-आरओबी के पक्ष में नहीं, एलीवेटेड रोड ही बेहतर
बीकानेर
निवर्तमान सरकार के कद्दावर मंत्रियाें में शुमार डॉ.बी.डी.कल्ला काे चुनाव हराकर सुर्खियाें में आए बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास पूरे चुनाव चर्चे में रहे। कभी खुद के मीम्स बनने काे लेकर ताे कभी अल्पसंख्यकाें के वाेट ना लेने वाले बयानाें पर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से हिंदू जागरण मंच और हिंदू जागरण मंच से भाजपा और फिर पश्चिम के विधायक बनने वाले जेठानंद ने कुछ सवाल किए। पढ़िए उनके जवाब-
जब टिकट मिला ताे सामने डाॅ.बी.डी.कल्ला जैसा नेता थे जाे लगातार 10वीं बार चुनाव लड़ रहे थे। उस वक्त क्या ख्याल आया।
टिकट मिलते ही मैंने कहा था कि मैं एक लाख के करीब वाेट लूंगा। सामने वाले प्रत्याशी से काेई डर नहीं था, क्याेंकि उनके अत्याचाराें से जनता त्रस्त थी। उनकी हार मेरे पास टिकट आते ही हो गई थी। ये चुनाव धनबल वर्सेज जनबल हो गया था। उनके पास पैसा था मेरे पास जनता थी। धनबल धरा रह गया क्योंकि लोकतंत्र की असली ताकत जनबल है।
क्या आपके जनबल में वे लाेग भी शामिल हैं जाे आपके भाजपा में आने से पहले टिकट के दावेदार थे। उनकी भूमिका पर कुछ कहेंगे।
जनता ने मुझे चुनाव लड़ाया और जिताया। पार्टी का पूरा सहयाेग था। भाजपा के आम कार्यकर्ता तक की भूमिका थी। आप जिन दावेदाराें की बात कर रहे वे भी लगे हुए थे। सबका सहयाेग रहा। इसके अलाव कुछ नहीं कहना चाहूंगा।
आप सबसे पहले काैन सी बड़ी एक समस्या काे साॅल्व कराना चाहेंगे।
रेलवे फाटक की समस्या से निजात दिलाऊंगा। मैं आरयूबी और आरओबी के पक्ष में नहीं हूं। मैं एलीवेटेड राेड के पक्ष में हूं। मेरी काेशिश हाेगी कि यहां एलीवेटेड राेड बने।
प्रदेश में जाे हालात हैं। संगठित अपराध बढ़ रहे। ताे आपकी पार्टी में काैन ऐसा है जाे इसे कमांड कर सकता है।
भाजपा विचारधारा आधारित पार्टी है। जाे भी सीएम बनेगा वाे कैपेबल हाेगा। हम विचारधारा से काम करेंगे। ये संगठित अपराध कांग्रेस की देन है। अपराधी बेलगाम हाे गए। खुलेआम गैंगवार हाे रही। महिला अपराध बढ़ रहे। ये सब कांग्रेस की देन है। नई सरकार इस पर कमांड करेगी।
आप संघ के स्वयंसेवक हैं। कभी कल्पना की थी कि विधायक बनेंगे।
मैं 9 साल की उम्र में संघ का स्वयंसेवक बना। जिला कार्यवाह रहा। विभाग कार्यवाह रहा। मुझे प्रांत और क्षेत्र में जाकर संघ का काम करना था लेकिन पहला माेड़ आया जब मुझे हिंदू जागरण में भेजा गया। दूसरा माेड़ तब जब मुझे भाजपा में भेजा गया। विधायक मेरी कल्पना का हिस्सा नहीं था, लेकिन संघ का आदेश मेरे लिए सर्वमान्य है। जाे रचना हुई मैंने उसमें काम किया। अब यहां हूं यहां काम करूंगा।
आपकी पार्टी में एक वर्ग आपका दबे स्वर में विराेध कर रहा। क्याें?
सब एक जुट हैं। सब साथ हैं। भाजपा अनुशासित पार्टी है। सब एक साथ हैं।
संघ के स्वयंसेवक जेठानंद ने कभी कल्पना की थी कि आप विधायक बनेंगे ?
जेठानंद: मैं ताे संघ के लिए प्रांत और क्षेत्र में काम करना चाहता था, दाे माेड़ आए विधायक बन गया।
Add Comment