बीकानेर।रोटरी क्लब बीकानेर आद्या द्वारा आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मोटिवेशनल वर्कशॉप आयोजित की गई। इस वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रेरित करना था जिसमें बढ़ते आत्महत्या प्रकरणों के चलते बच्चों को जमीनी स्तर पर तैयार करना, जीवन में उद्देश्य निर्माण, अंग दान महादान तथा सेल्फ मैनेजमेंट पर अपने अपने क्षेत्र के एक्सपर्ट्स द्वारा व्याख्यान दिए गए। वर्कशॉप में चार वक्त रहे जिनमें बीकानेर के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर डॉ गौरव बिस्सा, दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती टिआशा साहा, सीए प्रियंका जैन तथा डाक्टर अंबुज गुप्ता शामिल रहे। सेमिनार में मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ गौरव बिस्सा ने बतौर मुख्य वक्ता सेल्फ डेवलपमेंट विषय पर उद्बोधन देते हुए कहा कि खुद को रीइंवेंट, रीइंजीनियर और रिऑर्गनाज़ करना आवश्यक है।
डॉ बिस्सा ने राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत को जीने, देश को योगदान देने और फ़िल्म स्टार्स की जगह परमवीर चक्र विजेता महावीरों को अपना आदर्श बनाने की बात कही। डॉ बिस्सा ने “स्पंज और स्टोन” मैनेजमेंट गेम के ज़रिए सीखने की प्रवृत्ति को समझाया। उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी करना एक तरह का मानसिक टीकाकरण है। डॉ बिस्सा ने विद्यार्थियों को अनेक उदाहरणों द्वारा टाइम मैनेजमेंट, तनाव को टालने के सूत्र और प्रभावी कम्युनिकेशन के मंत्र सिखाये। जबकि डॉक्टर अंबुज गुप्ता ने अंगदान महादान जैसे विषय पर अपने विचार रखे तथा अंगदान की महत्ता को समझाते हुए युवा पीढ़ी को अंगदान के लिए तैयार किया। इससे पूर्व सेमिनार का आरंभ मां भगवती के चरणों में वंदन कर किया गया। रोटरी क्लब आध्या बीकानेर की अध्यक्ष माया चांडक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को आज की आवश्यकता के अनुसार तैयार करना है साथ ही बढ़ते आत्महत्या प्रकरणों को देखते हुए लाइफ मनेजमेंट सहित अंगदान जैसे कार्य हेतु प्रोत्साहित करना था। उन्होंने बताया कि यह सेमिनार रोटरी आधा के पेन प्रोजेक्ट के तहत आयोजित किया गया। सेमिनार के प्रारंभ में उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी तथा रोटरी आद्या बीकानेर की ओर से भी सभी वक्ताओं का सम्मान किया गया तथा रोटरी क्लब आद्या अध्यक्ष माया चांडक को भी उपारना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर सीमा गट्टानी ने वक्ताओं सहित अन्य का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोटेरियन सीमा गट्टानी,रोटेरियन ललिता बजाज,रोटेरियन दुर्गा राठी,रोटेरियन स्नेहा अग्रवाल,रोटेरियन कौशल्या धारणिया, रोटेरियन करुणा धारणिया, रोटेरियन भारती गहलोत , रोटेरियन माया चांडक,रोटेरियन कुसुम बोथरा तथा रोटेरियन हीरामणि नौलखा उपस्थित रहे।
Add Comment