NATIONAL NEWS

जेल बैंड ने उद्योग संघ में बिखेरी स्वर लहरियां

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। श्रोता हुए मंत्रमुग्ध खुद अधीक्षक भी नहीं रोक पाई खुद को गुनगुनाने से
जेल में आवासित बंदियों को पुन: समाज की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से बने बैंड ने बीकानेर जिला उद्योग संघ में स्वर लहरियां बिखेरते हुए श्रोताओं का मन मोह लिया | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि देश के 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जेल में आवासित बंदियों को रोजगार से जोड़ने व आय अर्जन करवाने के उद्देश्य से जेल बैंड आशाएं को देशभक्ति प्रस्तुतियां देने हेतु बुक करवाया गया | अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दुलीचंद मीणा एवं जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल के सान्निध्य में जेल बंदियों द्वारा देशभक्ति गीतों, बैंड व आर्केस्ट्रा की धुनों पर प्रस्तुतियां दी जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध होने के साथ साथ खुद जेल अधीक्षक भी खुद को गाने से रोक नहीं पाई | रंगकर्मी महेश शर्मा ने फ़िल्मी देशभक्ति गीत पर सजीव सेना के जवान का अभिनय किया जिसे देखकर श्रोताओं में बैठी बच्ची भावुक होकर रोने लगी | कारागृह अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य इन बंदियों को हुनर उपलब्ध करवाना है ताकि जब ये कारागृह से बाहर जाए तो अपने हुनर के दम पर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण में सक्षम हो सके | भामाशाह सुरेंद्र कुमार जैन बाधानी ने केन्द्रीय कारागृह में आवासित बंदियों की सुविधा के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया | इस अवसर पर चंपकमल सुराणा, मनमोहन कल्याणी, नरेश मित्तल, कन्हैयालाल बोथरा, अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, के.के. मेहता, विमल चोरड़िया, महेश कोठारी, राजेश लदरेचा, शिवरतन पुरोहित, विजय थिरानी, विनोद गोयल, सुशील बंसल, विनोद बाफना, निर्मल पारख, आज्ञाराम पेडीवाल, अश्विनी पचीसिया, अरविंद चौधरी, राकेश जाजू, किशन मूंधड़ा, विमल दम्माणी, अशोक गहलोत, विजय जैन, जय सेठिया, अजय महात्मा, आशाराम पारीक, अरूण सेठिया, महावीर पुरोहित, विजय चांडक, टीकूराम चौधरी, विनोद जोशी, आदर्श शर्मा, भंवरलाल चांडक, राजकुमार पचीसिया, रामकिशन राठी, महावीर दफ्तरी, गौरव मूंधड़ा, संदीप मुसरफ, डॉ. आशीष सोलंकी, मनीष नाहटा, शुभम लड्ढा, पियूष सिंघवी, डूंगर प्रजापत, संदीप बाहेती, विकास पारख, पवन पचीसिया, अभिमन्यू जाजडा, राजेश आसोपा, रामकरण जाजडा आदि उपस्थित हुए |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!