बीकानेर, 23 दिसम्बर। जैन पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ’’टेक्नो फ्यूजन’’ ’’वसुधैव कुटुम्बकम’’ शनिवार को आकर्षक वेशभूषा, प्रभावी प्रकाश प्रभाव, सैकड़ों बच्चों की भाव पूर्ण, रोचक, मनोरंजक व प्रेरणादायक प्रस्तुतियां के साथ संपन्न हुआ। दोनों दिनों हजारों बच्चों व उनके अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की करतल ध्वनि से सराहना की।
मुख्य अतिथि बैंगलूर प्रवासी देशनोक मूल के अनेक शिक्षा, चिकित्सा, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के संस्थापक शांति लाल सांड, उदयरामसर मूल के चैन्नई प्रवासी, अशोक सिपानी, जयचंद लाल डागा, रोहित डागा,इन्द्रमल सुराणा, अमित डागा, श्रीमती सरिता ढढ्ढा थे। अतिथियों ने कहा कि विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा के साथ अपनी संस्कृति व संस्कार को नहीं छोड़ें। अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष विजय कोचर ने कहा कि शिक्षा के साथ तकनीकी ज्ञान को जीवन में अपनाएं तथा मोबाइल के उपयोग से बचें। स्कूल की प्राचार्या रूपाश्री सिपानी ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन व उपलब्धियों से अवगत करवाया। स्कूल सी.ओ. सीमा जैन, स्कूल के ट्रस्टियों ने अतिथियों का शॉल, माला आदि से स्वागत किया। बच्चों ने माता पिता गुरुजनों का सम्मान करने, परिवार, कुटुम्ब में स्नेह, प्रेम से रहने, मोबाइल के उपयोग से बचने, शिक्षा के साथ तकनीकी ज्ञान रखने, खेलकूद, साहित्यिक व सांस्कृति कार्यक्रमों में भागीदारी निभाने सहित अनेक संदेश दिए। छात्र छात्राओं ने नवंकार महामंत्र, सरस्वती वंदना, त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु महेश की स्तुति, कठपुतली नृत्य, हिन्दी, अंग्रेजी लघु नाटक, राजस्थानी, पंजाबी लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। स्कूल के प्रबंधक विश्वजीत गौड सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला। आधुनिक रोशनी, प्रकाश प्रभाव व करीब 200 फीट के भव्य मंच पर प्रस्तुतियां के कोरियोग्राफर डॉ.श्रेयांश जैन थे। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी व अंग्रेजी में शिमला चौधरी व ज्योति मिश्रा ने किया।
Add Comment