जैन मंदिर में चांदी का कटोरा चुराया, VIDEO:भगवान को धोक लगाई, फिर शर्ट में छुपाकर ले गया, घटना CCTV में कैद
अजमेर
शर्ट में कटोरा छुपाकर ले जाता चोर।
अजमेर के पारसनाथ कॉलोनी, वैशाली नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर से चांदी का गंदोधक का पात्र चोरी करने का मामला सामने आया। चोर सुबह मंदिर में आया और पहले भगवान के धोक लगाई। फिर शर्ट में छुपाकर कटोरा ले गया। सीसीटीवी चेक किया तो पूरे मामले का पता चला। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने भी मौका मुआयना किया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राकेश गदिया ने बताया कि सुबह करीब साढे़ नौ बजे पता चला कि मंदिर में गंधोदक का कटोरा नहीं है। इस पर तलाश किया लेकिन नहीं मिला। बाद में सीसीटीवी चेक किया तो पता चला कि एक व्यक्ति सुबह करीब साढे़ आठ बजे आया और पहले तो उसने भगवान के धोक लगाई और इधर-उधर किसी को नहीं देखकर वहां रखे जल व गंधोदक के पात्र में से एक को उठाया और अपनी शर्ट में छुपाकर ले गया।
जैन मंदिर, जहां चोरी हुई।
तीन चार बार पीया गंधोदक, जैन तो नहीं था चोर
गदिया ने बताया कि चोर कोई जैन नहीं था। वह मंदिर में आया और उसने तीन चार बार चम्मच से गंधोदक को पीया। जब कि कोई जैन ऐसा नहीं करता। इससे स्पष्ट है कि चोर जैन तो नहीं था। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस को सूचना की और पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। फिलहाल पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
मंदिर में पहले धोक लगाई और फिर उठाया कटोरा।
पढें ये खबर भी…
महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार:बाजार से घर लौट रही थी; बाइक सवार दो युवकों ने दी वारदात अंजाम
अजमेर में महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर ले जाने की वारदात सामने आई है। महिला बाजार से घर लौट रही थी और बीच रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने वारदात अंजाम दी। महिला की रिपोर्ट पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Add Comment