जैन संत टोली में ट्रक घुसने का मामला:जैन समाज ने तखतगढ़ की घटना को बताया साजिश; निष्पक्ष जांच की मांग

तखतगढ में 12 जनवरी को जैन संतों व श्रावकों के समूह में ट्रक घुसने के मामले में जैन समाज ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। समाज ने इसे संतों को कुचलने की साजिश करार दिया। आरोप लगाया कि पुलिस हल्की धारा में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
नाराज जैन समाज ने शुक्रवार को जालोर सहित उपखण्ड स्तर पर ज्ञापन सौंप कर घटना की जांच हत्या व साजिश के एंगल से करने की मांग की। तखतगढ़ में पुराना बस स्टैण्ड पर जैन संतों का नगर प्रवेश चल कार्यक्रम चल रहा था। बड़ी संख्या में लोग जैन संतों का स्वागत कर रहे थे। तभी पीछे से अचानक एक ट्रक आया और जैन संतों एवं श्रावकों के समूह में में घुस गया।
इसमें जैन संत समेत 4 लोग घायल हो गये। दो घायल महिलाएं अहमदाबाद एवं मुम्बई में भर्ती हैं। आरोप है कि तखतगढ़ पुलिस इसे हल्के में ले रही है तथा हल्की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामलें में मेघराज जैन, हुक्मीचंद, जंयतीलाल, घेवरचन्द, कैलाश मुणोत ने जिला कलेक्ट्रर को ज्ञापन सौंपा। सायला सहित जिले भर में जैन समाज ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।सायला में धीरज भंडारी, लालचंद, चन्दमल, अशोक कांन्तिलाल, विजयराज व तिलोकचंन्द मौजूद रहे।
Add Comment