रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-बठिण्डा/अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा का खजवाना स्टेषन पर एवं श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा का नागौर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
- गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 21.09.23 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खजवाना स्टेशन पर 16.43 बजे आगमन एवं 16.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 20.09.23 से अबोहर से प्रस्थान करेगी वह खजवाना स्टेशन पर 07.13 बजे आगमन एवं 07.15 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22498, तिरूच्चिराप्पल्लि-श्रीगंगानगर हमसफर एक्सप्रेस जो दिनांक 22.09.23 से तिरूच्चिराप्पल्लि से प्रस्थान करेगी वह नागौर स्टेशन पर 04.28 बजे आगमन एवं 04.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22497, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 25.09.23 से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नागौर स्टेशन पर 21.03 बजे आगमन एवं 21.05 बजे प्रस्थान करेगी।
Add Comment