NATIONAL NEWS

जोधपुर में तेज बारिश में बाइक संग बहा युवक, वीडियो हुआ वायरल,सड़कें नदियों की तरह बहने लगीं, वाहनों को बहा ले गया बरसात का पानी,रेलवे स्टेसन भी बना दरिया एक बरसात जोधपुर शहर पर भारी ! पढ़े खबर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

https://fb.watch/lXggI4cHcr/?mibextid=Nif5oz

राजस्थान जोधपुर

जोधपुर में तेज बारिश में बाइक संग बहा युवक, वीडियो हुआ वायरल।

सड़कें नदियों की तरह बहने लगीं, वाहनों को बहा ले गया बरसात का पानी

रेलवे स्टेसन भी बना दरिया एक बरसात जोधपुर शहर पर भारी

जोधपुर में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर गाड़ियां बह गईं। भीतरी शहर में गलियां नदियां बन गईं। एक बाइक के साथ आदमी भी बह गया। इधर जीरा मंडी में पानी भरने से लाखों रुपए का जीरा भी बह गया। जीरा मंडी में कुल 50 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। लगातार 2 घंटे चली तेज बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। इस दौरान 66.8 एमएम बारिश हुई।

दरअसल, शुक्रवार दिनभर तेज गर्मी और उमस के बाद रात साढ़े आठ बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। बरसात रात साढे दस बजे तक चली। तेज बारिश के चलते भीतरी शहर की गलियों में पानी भर गया। गलियों में तेज बहाव के साथ वाहन तैरते नजर आए। चांदपोल में फुलेराव की घाटी में बाइक के साथ बाइक सवार भी बह गया। गनीमत रही कि उसे कॉलोनी के लोगों ने बचा लिया, लेकिन वह जगह-जगह चोटिल हो गया।चांदपोल से व्यास पार्क होते हुए नायों के बड़ क्षेत्र में पानी के तेज बहाव से गलियां भर गईं। इधर, पदमसर से जालोरी गेट तक की सड़कों पर पानी का तेज बहाव से वाहन तैरते नजर आए। बाल किशन लाल मंदिर क्षेत्र में स्कूटी व मोटर साइकिल पानी के साथ बहती नजर आई। मानसून की पहली तेज बरसात में दो घंटे में शहर में हर कहीं पानी भरा नजर आया।
जालोरी गेट से भीतरी शहर का पानी सरदारपुरा की ओर सड़कों पर भर गया। मेडिकल चौराहे पर घुटनों तक पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर पानी भरने से वाहनों में पानी चला गया। रास्तों सड़कों पर फंसे लोग बड़ी मुश्किल से अपने घर पहुंच पाए।
जोधपुर की रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म तक पानी भर गया। पटरियां पानी में डूब गईं। वेटिंग रूम में भी पानी भर गया स्टेशन के मेन रोड से पटरियों तक पानी भर गया। ट्रैक पर पानी होने से ट्रेनें प्रभावित हुईं।

जोधपुर के कलेक्ट्रेट क्षेत्र से उदयमंदिर व पावटा चौराहे पर भी जल भराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बनाड़ रोड पर सारण नगर में घुटनों तक पानी भर गया। इस क्षेत्र में बरसाती पानी के निकासी के लिए नालों की व्यवस्था नहीं होने के कारण क्षेत्र तालाब बन गया।

भदवासिया स्थित जीरा मंडी में पानी भरने से पानी के साथ जीरा भी बह गया। व्यापारियों ने जैसे तैसे पानी के साथ बहे जीरे को इकट्ठा किया। अचानक आई तेज बारिश ने अनाज, जीरा व फल सब्जी मंडी में जबरदस्त जलभराव हो गया।दरअसल, जोधपुर का भीतरी शहर ढलान पर है। बारिश में पहाड़ों से पानी गलियों में होता हुआ जलोरी गेट पर आता है। इससे पूरे शहर में नदी जैसे हालात बन जाते हैं। बरसाती पानी की निकासी के लिए भीतरी शहर में नाले नहीं हैं। पानी सीवरेज से ही होकर जाता है। तेज बारिश में पानी सीवरेज में नहीं समाता । गालियों में नदी की तरह बहने लगता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!