टाउन वेडिंग कमेटी के चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशन का कार्यक्रम निर्धारित
बीकानेर, 28 मई। टाउन वेडिंग कमेटी के चुनाव के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) तथा टाउन वेडिंग कमेटी निर्वाचन अधिकारी पंकज शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। इस दौरान टाउन वेडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदाता सूची के प्रारुप प्रकाशन के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
टाउन वेडिंग की मतदाता सूची के प्रकाशन का कार्यक्रम इस दौरान निर्धारित किया गया। इसके अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 30 मई को किया जाएगा। दावे और आपत्तियां 6 जून तक प्राप्त की जाएंगी तथा 13 जून तक इनका निस्तारण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जून को किया जाएगा।
इस दौरान मुरलीधर, प्रदीप सिंह, एमडी चौहान, सोहन लाल चांवरिया, इनायत अली कुरेशी, बबलू भाटी, जिला निर्वाचन कार्यालय के राजेंद्र कुमार खत्री, नगर निगम प्रतिनिधि के तौर पर नीलू सिंह मौजूद रहे।
Add Comment