बीकानेर। रविवार को टीम ऑवर फॉर नेशन एवं निदेशालय राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर ने पुरानी गवर्नमेंट प्रेस क्षेत्र में मिलकर सफाई अभियान चलाया। क्षेत्र बड़ा होने एवं झाड़ ज्यादा होने के कारण अभियान अगले कुछ सप्ताह और चलेगा। विभाग के निदेशक श्री महेंद्र खड़गावत (IAS) जयपुर से सफाई अभियान का समन्वय कर रहे थे। आज एक हिस्से एक ट्रेक्टर ट्राली भर कचरा निस्तारण किया गया।
आज के सफाई अभियान में डॉ विशाल मलिक ,कपिला शर्मा ,हिमांशु शर्मा , ca वसीम राजा , डॉ विजेंद्र त्रिपाठी , शक्ति सिंह , रामहंस मीणा(Railway) ,मो.हसन , मानक व्यास, सुशील यादव , (BSNL)इन्दर सिंह , मास्टर अंश अरोरा , डुग्गु राजा ,ओम प्रकाश ,गजेंद्र सरीन ,कर्मचारी नेता रमेश चंद्र उपाध्याय (जलदाय विभाग) राकेश गुज्जर , (AXIX BANK )गुरमोहन सेठी ,गौतम ,(HDFC BANK ) सुरभि शर्मा , कोमल .
एवं विभाग से
श्री हरिमोहन मीना, सहायक निदेशक
श्री रामेश्वर बैरवा, सहायक निदेशक
श्री सुभाष भदरेचा, वरिष्ठ सहायक
डॉ मनीष मोदी, वरिष्ठ सहायक
श्री मंगलाराम गोदारा, विभागीय केयरटेकर
श्री लक्ष्मण सिंह पंवार व श्री होशियार सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल रहे।
Add Comment