GENERAL NEWS

टीम ऑवर फॉर नेशन सफ़ाई अभियान :बजरंग धौरा परिसर की सफाई देख मंत्रमुग्ध

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मंदिर प्रबंध समिति का किया धन्यवाद ज्ञापित


29/10/24,रविवार सुबह 7 बजे टीम ऑवर फॉर नेशन सफ़ाई अभियान हेतु मंदिर प्रांगण पहुँची. पहले मंदिर आरती में हिस्सा लिया और फिर सफ़ाई अभियान शुरू किया. टीम के सभी सदस्यों ने पहले ही तय कर लिया था कि इस सफ़ाई अभियान में जाने से पहले हनुमान ज़ी के धोक लगा कर अभियान शुरू करेंगे. अतः सब लोग नहा कर पहुँचे.
टीम ने महसूस किया कि मंदिर परिसर बहुत साफ़ सफ़ाई से रखा गया है. इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति को धन्यवाद भी दिया. सामान्यतया मंदिर प्रांगण में ऐसा दिखाई नहीं देता है.
लगभग एक घंटे के सफ़ाई अभियान में एक ट्रेक्टर ट्रॉली भी हम लोग नहीं एकत्र कर पाये. काश सभी लोग प्रेरणा ले और अपने परिसर इसी तरह साफ़ रखें.
टीम ऑवर फॉर नेशन से CA सुधीश शर्मा, मानक व्यास, डॉ विशाल मलिक,मो हसन, हिमांशु शर्मा,राकेश गुजर,सुशील यादव, बसंत, ,गजेंद्र सरीन, आनंद जोशी,आदित्य बिहानी, CA वसीम राजा, कपिला शर्मा,डॉ व्यास,शक्ति सिंह, रमेश उपाध्याय ,डॉ ब्रिजेंद्र त्रिपाठी, शनिला ख़ान ,दिनेश चारण व अन्य बहुत लोग
उपस्तिथ थे.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!