ट्रक ऑपरेटर आंदोलन के मूड में:करमीसर तिराहे पर नेशनल हाइवे पर देर रात तक लगाया जाम, आज मांग नहीं मानी तो फिर रास्ता बंद
बीकानेर के श्रीकोलायत में बजरी सहित अनेक खनन सामग्री लेकर देशभर में जाने वाले ट्रक ऑपरेटर अब आंदोलन के मूड में है। दरअसल, इन ट्रक ऑपरेटर्स को बजरी खानों पर “रवन्ना” नहीं मिलने से जगह-जगह रुपए देने पड़ते हैं। इसी से परेशान होकर ट्रक ऑपरेटर अब बजरी खान से ही “रवन्ना” लेना चाहते हैं।
सोमवार देर रात ट्रक ऑपरेटर्स के साथ प्रभुदयाल गोदारा पहुंचे। उन्होंने करमीसर फांटे पर ट्रकों को खड़ा कर दिया और हाइवे के किनारे धरने पर बैठ गए। पुलिस और प्रशासन को सूचना कर दी गई कि ट्रक ऑपरेटर्स यहां चक्का जाम करेंगे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, सीओ सिटी पवन भदौरिया पुलिस दल बल के साथ माैके पर पहुंच गए। यहां करीब सौ पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। खान विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया। बातचीत में कोई निर्णय नहीं हो सका। ऐसे में ऑपरेटर पूरी रात यहीं पर बैठे रहने की चेतावनी देने लगे। बाद में एसपी तेजस्विनी गौतम ने प्रभुदयाल गोदारा से बात करके उन्हें समझाया। गोदारा ने आरोप लगाया कि रवन्ना नहीं होने से ट्रक ऑपरेटर्स को जगह-जगह भुगतान करना पड़ता है। ये भी आरोप लगाया कि बड़े नेता इस मामले में लिप्त हैं और ऑपरेटर परेशान हो चुके हैं। हर महीने करोड़ों रुपए का अवैध व्यापार हो रहा है। इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ऑपरेटरर्स ने आरोप लगाया कि बजरी की जगह सिलिका सेंड का रवन्ना दिया जा रहा है। काफी समझाइश के बाद ऑपरेटर ने एकबारगी धरना स्थगित करने का निर्णय किया। प्रभुदयाल गोदारा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में आरोप लगाया कि नेताओं के दबाव में प्रशासन काम नहीं कर रहा है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री पर भी कई गंभीर आरोप लगाए।
Add Comment