बीकानेर । आज रात्रि करीब 12.15 बजे सूचना मिली कि पवनपुरी रेलवे क्रासिंग से घड़सीसर की तरफ़ बीकानेर से हरिद्वार जाने वालीट्रेन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत ।।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब व असहाय सेवा संस्थान के मो जुनैद खान, राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुँचे ।
संबंधित रेलवे व जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस की निगरानी में शव को उठाकर पी बी एम अस्पताल लेकर गए जंहा डाक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।
मृतक की पहचान नहीं हो पाई है कृपया इसकी पहचान करने हेतु परिजनों तक सूचना भिजवाने में सहयोग रखे।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर
राजकुमार खड़गावत, मो जुनैद खान, ताहिर हुसैन,अब्दुल सतार, रमज़ान आदि ।
Add Comment