नापासर व बीकानेर के सेवादारों ने साथ किया हिन्दू रीति से सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार
बीकानेर में गत 23 अक्टूबर को देर रात्रि क़रीब 01.30 बजे नापासर रोड, गाढवाला टोल के पास युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान , बीकानेर के सेवादार मौके पर पहुँचकर संबंधित नापासर थाना पुलिस संपतराम जी मीणा, सीताराम जी, प्रमोदजी मय टीम की निगरानी में शव को नापासर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था ।
पुलिस द्वारा परिजनों का पता लगाने पर आज आज दिनांक 25.10.2024 को परिजन नापसर पहुँचे । परिजनों ने मृतक की पहचान बबलू मंडल निवासी गोपालपुर, थाना उदाकिशुनगंज, चक फैजुल्लाह, मधेपुरा, बिहार से कर दी ।
आज भी उपरोक्त नापासर पुलिस की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम बाद अंतिम संस्कार करवाने में नापासर के सेवाराम जी माली, सीताराम जी नाई व रामस्वरूप जी माली व असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर से आसुराम कच्छावा व राजकुमार खड़गावत आदि शामिल रहे ।।
Add Comment