लालगढ-कानासर स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या एलसी-147 पर यातयात कारणों से दिनांक 30.08.2023 को 05.00 से 09.00 बजे तक 04 घंटे का ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 04702, लालगढ-अबोहर रेलसेवा दिनांक 30.08.23 को लालगढ स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
Add Comment