
बीकानेर।बीकानेर स्कूल शिक्षा परिवार पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार डागा ने आज कार्यकारिणी घोषणा की। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर श्री डॉक्टर फिरोज सम्मा, सुनील रामावत ; उमानाराम को उपाध्यक्ष , आनंद सिंह पंवार को महासचिव, भरत जैन भूरा कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र तुलसानी, परमवीर सिंह संगठन मंत्री ,संजय चौधरी एवं मुकेश व्यास को आईटी प्रभारी कुलदीप यादव उदयरामसर ,जयश्री राठौड़, प्रवीण सिंह, विनोद सिंह राजपुरोहित, मनीषा सिन्हा, उत्तम खत्री, मनोज अग्रवाल ,श्रीमती रेणु चुघ ओमप्रकाश धारणिया को अपनी कार्यकारिणी में लिया है l कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए शहर अध्यक्ष सुरेंद्र डागा ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर निजी स्कूलों के हित में कार्य करना है सरकार द्वारा समय-समय पर थोपे गए नियमों एवं तुगलकी फरमान के लिए हमें हर समय कानूनी रूप में भी तैयार रहना है ।उन्होंने कहा कि विभागीय विसंगतियों से निजी स्कूलों को प्रताड़ित किया जा रहा है उस पर संगठित होकर हम सब कार्य करें आरटीई के भुगतान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संबंध शुल्क के संदर्भ में कुछ अति आवश्यक कार्य अति शीघ्र किए जाएंगे।

Add Comment