डूंगरगढ़ हाईवे पर सतलेरा गांव के समीप भीषण सड़क दुर्घटना, मोटरसाइकिल सवार तीन युवक अज्ञात वाहन की चपेट में, एक की हालत अत्यंत गंभीर
बीकानेर।डूंगरगढ़ हाइवे पर सतलेरा गांव के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
दुर्घटना में काशीराम नाम के युवक की हालत गंभीर है, अज्ञात वाहन की टक्कर में काशीराम के पैर के चिथड़े उड़ गए। अन्य दो युवकों रामनिवास और हनुमान को भी चोटें आई है, परंतु उनकी हालत खतरे से बाहर है।

घटना की सूचना मिलते ही घायलों को असहाय सेवा संस्थान के अब्दुल सत्तार ,रमजान, राजकुमार खडगावत, ताहिर और जुनैद खान , मोहित सोनी ने अस्पताल पहुंचाया। काशीराम की गंभीर स्थिति के चलते उसे पीबीएम के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

खबर लिखे जाने तक टक्कर मारने वाले वाहन का कुछ पता नहीं चला था।पुलिस थाना सदर ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।


Add Comment