NATIONAL NEWS

डूंगर काॅलेज में सरीसर्प विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला गुरूवार को(सांपो के पहचान एवं सरंक्षण पर होगा गहन मंथन)

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर 13 फरवरी। सम्भाग के सबसे बड़़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में गुरूवार 16 फरवरी को एक सरीसर्प विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के प्राणिशास्त्र विभाग, बीकानेर के वन विभाग एवं भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला में सांपो की पहचान एवं संरक्षण पर गहन मंथन किया जावेगा।
प्राणिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि कार्यशाला के सफल संचालन हेतु काॅलेज प्रशासन ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। जिसमें डाॅ. प्रताप सिंह को संयोजक, डाॅ. बलराम साॅंई एवं प्रो. महेन्द्र सिंह सोलंकी को आयोजन सचिव, डाॅ. अरूणा चक्रवर्ती एवं डाॅ. आनन्द खत्री को को कोषाध्यक्ष तथा तकनीकी प्रभारी का दायित्व डाॅ. मनीषा अग्रवाल एवं डाॅ. अर्चना पुरोहित को दिया गया है। डाॅ. पुरोहित ने कहा कि सोमवार को प्राचार्य कक्ष में कार्यशाला के ब्रोशर का विमोचन किया गया । उन्होनें विद्यार्थियों से इस कार्यशाला में अधिकाधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की।
संयोजक डाॅ. प्रताप सिंह ने बताया कि सांपों को भी जीने का अधिकार होता है तथा समुचित जानकारी के अभाव में आमजन के द्वारा सांपो को देखते ही मार देने की प्रवृति बढ़ रही है जिसके परिणामतः दुनिया भर में सांपो की प्रजातियां कम हो रही हैं। डाॅ. प्रताप सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से विद्यार्थियों को विषैले एवं अविषैले सांपों में स्पष्ट भेद करने की जानकारी दी जावेगी। उन्होनें बताया कि कार्यशाला में सांपों को पकड़ने के विभिन्न तरीकों एवं पहचान की विस्तृत जानकारी जाने माने वन्य जीव विशेषज्ञों द्वारा दी जावेगी।
उल्लेखनीय हैं कि भारत में मिलने वाली लगभग 270 सर्प प्रजातियों मे से कुछ ही विषैली हैं.
रसेल वाइपर, सॉ स्केलड वाइपर, कोबरा, करैट मुख्य रूप से बिग फोर कहलाती हैं तथा भारत में सर्प दंश से होने वाली अधिकतर मौतों के लिये ये ही जिम्मेवार होती हैं
राजस्थान में कोबरा को नाग, वाइपर को बांडी, तथा करैट को पीवना के नाम से जाना चाहता हैं, इन साँपो को लेकर आमजन में व्याप्त भ्रान्तियों व भय को दूर करना इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हैं
इस प्रकार की कार्यशाला से सांपो के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान मिल सकेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!