डूंगर कॉलेज में योग दिवस एवम सघन वृक्षारोपण
बीकानेर 21 जून। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नाया गया। प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि डूंगर महाविद्यालय में प्रातः एन सी सी के कैडेट्स एवम सातवीं राज बटालियन के नेतृत्व में योगासन करवाया गया । इस अवसर पर एनएसएस की चारों इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण का अभियान चलाया गया तथा महाविद्यालय परिसर में 500 छायादार वृक्ष लगाए गए।
डॉ. सिंह ने बताया कि कॉलेज परिसर में मानसून सत्र में 2000 एवम इस वर्ष 2000 का वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है। यह कार्य एन सी सी एवम एनएसएस की इकाई प्रभारी डॉ. केसरमल, डॉ निर्मल रांकावत तथा श्री राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न किया जावेगा। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. विक्रमजीत ने वृक्षों को सही ढँग से लगाने का तरीका बताया।
Add Comment