बीकानेर। डूँगर महाविधालय मे शनिवार को मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- रोहन हटीला बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान- यश सिंह बी.ए.द्वितीय वर्ष और तृतीय स्थान- मनीष कुमार गेधर बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष एवं वर्षा शर्मा बी. ए. तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया l प्रतियोगिता की निर्णायक प्रो. सुमित्रा चारण, प्रो.सुरेंद्र पाल मेघ एवं डॉ असमां मसूद थी l कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ एवं मुख्य अतिथि प्रो.सतीश गुप्ता ने पोस्टर निर्माण की टिप्स दिए और कहा कि पोस्टर आकर्षक होना चाहिए तथा प्रतीकात्मकता और स्लोगन प्रासंगिक होने चाहिए l कार्यक्रम समन्वयक प्रो डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्यारह प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ नन्दिता सिंघवी ने सभी को धन्यवाद दिया तथा बताया कि आगामी 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाएगा तथा “बूथ चेलेंज” विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता रखी जाएगी ।
Add Comment