डेगाना में परिवार पर पहुंची नेताओं की जुबानी जंग:अजय सिंह बोले-पोते का डीएनए करा लें,मिर्धा ने कहा-मैने जो बोला था सच था
मेड़ता/डेगाना
राजनीति में चुनाव के समय नेता अक्सर विवादित बयानबाजी नजर करते नजर आते हैं। मगर विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद नेता अब एक दूसरे के परिवार के चरित्र को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस नेता रिछपाल मिर्धा ने अजय सिंह किलक को लेकर टिप्पणी की। रिछपाल मिर्धा ने कहा कि अजमेर में जो शख्स बैठा वो तेरा भाई है कि नहीं, इसकी डीएनए जांच करा ले।
3 दिसंबर को दिया था बयान
जिस पर 3 दिसंबर को डेगाना से पूर्व विधायक विजयपाल सिंह मिर्धा को हराने के बाद जब विधायक अजय सिंह किलक डेगाना पहुंचे तो वहां एक सभा रखी गई। इस दौरान सभा में अजय सिंह किलक ने डेगाना के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह मिर्धा और उनके पिता वीर तेजा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष रिछपाल सिंह मिर्धा पर जमकर निशाना साधा।
अजय सिंह किलक हाल में हुए विधानसभा चुनाव में डेगाना ने जीते हैं। किलक वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे चुके हैँ।
किलक ने रिछपाल सिंह मिर्धा के एक पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा था कि ‘किस तरीके से किस बदतमीजी से उसने (रिछपाल मिर्धा) ने मेरे और मेरे पिता के लिए टिप्पणी की। उसने कहा कि डीएनए टेस्ट करा लो कि यह उसका लड़का है क्या? मैं आज इस मिर्धा को कह रहा हूं कि तेरे पोते का डीएनए करा लें’। इस बयान का जवाब आज रिछपाल मिर्धा ने डेगाना में कांग्रेस के स्नेह मिलन और मंथन कार्यक्रम के दौरान दिया है।
मिर्धा बोले- मैंने जो भी बोला वो सच था, सबूत है मेरे पास
मंथन कार्यक्रम के दौरान रिछपाल सिंह मिर्धा ने भाजपा विधायक किलक के परिवार पर काफी लांछन लगाए और कहा कि ‘मैंने जो आरोप लगाए थे, उसमें कोई झूठ हो तो में राजनीति से नहीं इस दुनिया से भी संन्यास लेने को तैयार हूं। मैंने जो भी आरोप लगाए उन सभी का मेरे पास सबूत है’। मिर्धा ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। आप सब मजबूती से रहो। जहां मेरी जरूरत रहेगी, तो इस डेगाना की आमजनता के लिए मिर्धा परिवार सेवा में तत्परता से तैयार खड़ा मिलेगा’।
रिछपाल मिर्धा कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं। 2018 में उनके बेटे विजयपाल मिर्धा ने डेगाना से चुनाव जीता था।
आपको बता दें कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव डेगाना से बीजेपी की ओर से अजय सिंह किलक प्रत्याशी थे। वहीं कांग्रेस की ओर से विजयपाल मिर्धा प्रत्याशी थे। विजयपाल मिर्धा कांग्रेस नेता रिछपाल मिर्धा के बेटे हैं।
Add Comment