तालियों से गूंज उठा स्टेडियम
बीकानेर, 13 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान लोक-संस्कृति और लोकधुनों की थाप ने शनिवार की शाम को बेहद खास और खुबसूरत बना दिया।
डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में देर शाम फोक नाइट सन्स ऑफ सॉयल आयोजित हुआ। राजस्थानी लोक गीत लोक धुनों से सजे इस कार्यक्रम में दर्शकों के साथ
आईजी पुलिस ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने भी संगीत की धूनों का लुत्फ उठाया।
इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों सहित अन्य प्रदेशों के कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई।
स्थानीय कलाकार वर्षा सैनी द्वारा प्रस्तुत भवई नृत्य पर स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बसंत आचार्य ने ट्रेडिशनल गीत केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश को नये अंदाज में प्रस्तुत किया इस पर भी दशकों ने खूब दाद दी। कलाकारों ने घूमर, एनसीजेडसीसी प्रयागराज द्वारा कालबेलिया, पंजाब के दल द्वारा भंगड़ा, फाग, हरियाणा ने घूमर सहित अन्य नृत्यों ने पर्यटकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मीडिया इन्फ़्लुएन्शर, विदेशी सैलानी इन पलों को कैमरे में कैद करते नजर आए।
Add Comment