डॉ. गोपाल नारायण व्यास की तीन पुस्तकों का हुआ विमोचन
आज मुरली मनोहर धोरा में भागवताचार्य डॉ. गोपाल नारायण व्यास द्वारा लिखित भागवत सुबोध रसमंजरी के तृतीय संस्करण, ज्योतिष विषय पर आधारित पंचस्वरा एवं वासुदेवसप्तशती का विमोचन श्री रामानंदीय वैष्णव परंपरान्तर्गत श्रीमद्जगदगुरु मलूकपीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य जी महाराज के कर कमलों से हुआ । श्रीमद् भागवत सुबोधरसमंजरी में जगद्गुरु वल्लभाचार्य जी की सुबोधिनी टीका का सरल अनुवाद प्रस्तुत किया गया है। वासुदेव सप्तशती पुस्तक में लौकिक कष्ट निवारणार्थ भगवान वासुदेव की उपासना का विवेचन किया गया है । पंचस्वरा में आयुनिर्णय एवं बालारिष्ट की विवेचना की गई है। इस मौके पर अनेक गणमान्य मौजूद थे जिसमें डॉ. बी.डी.कल्ला, पंडित राजेन्द्र किराडू, विमल किराडू पंडित उपेन्द्र नारायण, दीपक नारायण, शिवशंकर आदि उपस्थित थे ।
Add Comment