NATIONAL NEWS

ड्यूटी आवर्स खत्म, 10 विमानों को छोड़ गए पायलट-स्टाफ:जयपुर एयरपोर्ट पर 800 से ज्यादा यात्री हुए परेशान, सभी दिल्ली से डायवर्ट की गई थीं

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ड्यूटी आवर्स खत्म, 10 विमानों को छोड़ गए पायलट-स्टाफ:जयपुर एयरपोर्ट पर 800 से ज्यादा यात्री हुए परेशान, सभी दिल्ली से डायवर्ट की गई थीं

देशभर में हो रहे मौसम परिवर्तन का असर एयर ट्रैफिक पर नजर आ रहा है। इसकी वजह से बुधवार रात दिल्ली जा रहे 10 विमानों को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था। लेकिन मौसम खराब होने के कारण ये सभी विमान जयपुर एयरपोर्ट से भी उड़ान नहीं भर सके। इसके बाद पायलट और स्टाफ ड्यूटी आवर्स खत्म होने की वजह से विमान से उतर गए, जिससे विमानों में मौजूद करीब 800 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को 12 विमानों (फ्लाइट) को डायवर्ट किया गया था। यह सभी विमान दिल्ली जाने वाले थे। इनमें दो विमान अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरने में कामयाब हुए थे। जबकि मौसम खराब होने से 10 विमान जयपुर एयरपोर्ट के रनवे पर ही देर रात तक खड़े रहे। इनमें पांच विमान एयर इंडिया, दो विमान इंडिगो एयरलाइंस, दो विमान अलायंस एयरलाइंस और एक विमान विस्तारा एयरलाइंस का था।

जयपुर एयरपोर्ट पर नवंबर में 16% यात्रीभार बढ़ा। (फाइल फोटो)

जयपुर एयरपोर्ट पर नवंबर में 16% यात्रीभार बढ़ा। (फाइल फोटो)

सुबह तक इंतजार करते रहे यात्री
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान यात्रियों को फ्लाइट में ही बिठाए रखा गया। इस बीच फ्लाइट स्टाफ के ड्यूटी आवर्स पूरे हो गए। उन्होंने फ्लाइट छोड़ दी। इसके बाद यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह तक इंतजार करना पड़ा। इसकी वजह से 800 से ज्यादा यात्रियों को परेशान होना पड़ा। हालांकि अधिकांश यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए देर रात बस और रेल से रवाना हुए तो कुछ यात्री टैक्सी और दूसरी फ्लाइट के जरिए अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचे।

गाइडलाइन के अनुरूप ही स्टाफ ने प्लेन छोड़ा
एयरपोर्ट ऑफिशियल्स के अनुसार- फ्लाइट स्टाफ सिर्फ निर्धारित वक्त तक ही काम कर सकता है। ऐसे में वर्किंग आवर्स पूरे होने के बाद ही फ्लाइट के स्टाफ ने विमान छोड़े थे। यह डीजीसीए की गाइडलाइन के अनुरूप ही है। निर्धारित गाइडलाइन के तहत ही पायलट और स्टाफ के सदस्य विमान से उतरे थे।

एक्स पर यात्रियों ने बताई परेशानी
एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली जा रहे यात्री योगेश दुबे ने X (ट्विटर) पर लिखा- दिल्ली की फ्लाइट जयपुर डायवर्ट होने की वजह से परेशानी हो रही है। इंतजार के बाद अब तो पायलट भी प्लेन छोड़ कर चले गए हैं। इस पर जवाब देते हुए एयर इंडिया ने रिप्लाई किया और कहा कि योगेश दुबे, हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है। जयपुर के लिए डायवर्ट की गई उड़ानें परिचालन कारणों से रद्द कर दी गई हैं। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी वास्तविक समय की सहायता के लिए हमारी हवाईअड्डा टीम से संपर्क करें।

948 नॉन शेड्यूल्ड उड़ानें रहीं
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नवंबर में यात्री भार में बढ़ोतरी हुई है। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर में यात्री भार में 16.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एयरपोर्ट से नवंबर में कुल 4.78 लाख यात्रियों ने यात्रा की। इनमें 4.52 लाख घरेलू और 26 हजार अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल हैं। जबकि अक्टूबर में यात्रीभार 4.09 लाख था।

इसके अलावा नवंबर माह में 948 नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट्स का मूवमेंट रहा। एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक तरफ जहां त्योहारी और पर्यटन सीजन के चलते यात्रीभार बढ़ा तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव के चलते राजनीतिक मूवमेंट होने से नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट्स का ऑपरेशन अधिक हुआ है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!