
- तमिलनाडु में कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र क्र, एल / नायक विवेक कुमार, एल / नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल * शामिल थे। दुर्घटना स्थल से बरामद शव (कोयंबटूर और सुलूर के बीच जहां एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया) तमिलनाडु में सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन ले जाया गया है:




Add Comment