ताकत पर ‘तनाव’
पहले साल ही अमेरिकी राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति के रिश्तों में दरार, जो बाइडन को चेतावनी तक दे चुकीं कमला हैरिस, दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के तौर पर जाना जाता है अमेरिका को, यहां सत्ता में शक्तियों के बंटवारे के नियम भी काफी स्पष्ट, खासकर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति की ताकतों, जिम्मेदारियों को लेकर, 2020 में चुनावी नतीजे आने के बाद डेमोक्रेट पार्टी के बाइडन बने राष्ट्रपति, तो वहीं उनके द्वारा नामित कमला हैरिस ने संभाला उपराष्ट्रपति का पद, लेकिन सरकार बनने के महज 1 साल में ही दोनों के बीच दरारों की खबरें, अब एक किताब में किया गया दावा, “कमला हैरिस और बाइडन के बीच शक्तियों को लेकर तनाव इतना बढ़ा कि उपराष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रपति को चेतावनी तक दे दी गई “
Add Comment