शपथ ग्रहण समारोह
बीकानेर दिनांक 19.7.23 गुरुवार को तुलसी साधना केंद्र में शासन श्री साध्वी चांद कुमारी जी के सानिध्य में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुई l तत्पश्चात उपमंत्री नीना राखेचा ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया पूर्व अध्यक्ष प्रेमजी नौलखा एवम् मंत्री अंजू जी बोथरा का सफलतम कार्यकाल के लिए सम्मान किया गया l तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती दीपिका जी बोथरा अपनी नई टीम की घोषणा की गंगाशहर राजकीय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. बबीता जैन ने अध्यक्ष के साथ सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई सभा अध्यक्ष श्रीमान पदम जी बोथरा ने सशक्त एवं ओजस्वी व्यक्तित्व निर्माण की मंगल कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई दी l साध्वी श्री हेमलता जी ने कहा आप अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहें तथा संघ का सम्मान संवर्धित करें अध्यक्ष श्रीमती दीपिका बोथरा ने कहा जिस आशा और विश्वास के साथ आपने मुझे यह दायित्व दिया है मैं उसकी पूरी गरिमा बनाए रखूंगी इसी के साथ शपथ ग्रहण के पश्चात अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ सर्वप्रथम शांति प्रतिष्ठान गुरुदेव तुलसी के दर्शन किए उसके बाद गंगाशहर सेवा केंद्र में साध्वियों के दर्शन एवं भीनासर में मुनि श्री चैतन्य कुमार अमन के दर्शन कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया l
Add Comment