तेजपुर में 21 बर्षीय दो फिट के नवयुवक ने किया अपना पहला मतदान
जयपुर : राजस्थान में चुनाव प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरु हो गई थी. इस बार 200 सीटों में से 199 सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है. युवा से लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह की लहर नजर आ रही है. इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में 22 लाख से अधिक युवक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं.
जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है नए-नए रोचक मामले सामने आ रहे हैं. एसा ही एक मामला गढ़ी विधानसभा के तेजपुर का है. यह मामला 21 वषीर्स नवयुवक का है जिसने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मतदान में दिलचस्प बात यह है कि यह युवक सिर्फ दो फिट का है.
इस नवयुवक ने मतदान के बाद अपनी तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह मतदान करके बेहद खुश नजर आ रहा है, और उसमें साफ देखा जा सकता है कि इस 21 वर्षीय युवक की हाइट केवल दो फीट है, युवक की यह तस्वीर उसके उत्साह को दर्शाती है और अन्य लोगों को भी मतदान करने की प्रेरणा देती है.
Add Comment