NATIONAL NEWS

थानवी जी की कोटड़ी में फाग उत्सव आयोजित : पणिया के भजनों पर थिरके कृष्ण भक्त

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। फाल्गुण कृष्ण पक्ष अष्टमी से लेकर धुलंडी पर्व तक बीकानेर शहर के लोग अपनी अलग ही मस्ती में सरोबार रहते है, अनेक स्थानों, मंदिरो तथा भवनों में विभिन्न तरह के फाग उत्सव के आयोजन का दौर चलता रहता है। इसी क्रम में वैष्णव संप्रदाय से जुड़ी धर्मपरायण श्रीमती कांता थानवी के सानिध्य में केसर देसर सेवगों की गली स्थित थानवी जी की कोटड़ी में मौहल्ले की समस्त महिलाओं द्वारा फुलों की होली के साथ लड्डू गोपाल जी के समक्ष फाग उत्सव का आयोजन किया गया।
इस फाग उत्सव में बीकानेर जिले की सुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रेमलता पणिया ने अपने मधुर कंठ से चंग की थाप के साथ अनेक भजनों की प्रस्तुती दी, जिसे सुनकर कृष्ण भक्त झूम उठे और नृत्य करने लगे। भजनों के साथ चंग की थाप पर विनोद पुरोहित ने सहयोग किया। इस दोरान संतोष, नर्बदा, मोनिका, रोनक, गायत्री, ममता, माया, विजयलक्ष्मी, सविता, भावना, मुनिया, चुका, गुड्डा, मटकू, शिल्पा, काशिदेवी, सरोजदेवी, पीहू सहित सैकडों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!