NATIONAL NEWS

दयानंद पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर । सिविल लाइंस स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित एक समारोह में शाला के एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।


शाला प्राचार्य दीपिका ठोलिया ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जॉनी थॉमस थे। इस अवसर पर कर्नल थॉमस ने कहा दयानंद पब्लिक स्कूल राजस्थान के नामचीन स्कूलों में से एक है जिनके छात्रों ने हर क्षेत्र में नाम कमाया है। उन्होंने स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह झिझक छोड़कर एनसीसी से जुड़े व एक आदर्श छात्र व नागरिक बनें। इस अवसर पर शाला प्रधान इंजीनियर भारत कुमार ठोलिया ने कहा शाला प्रबंधन छात्रों के हित के लिए हर संभव साधन जुटाने का प्रयास करेगा।
कार्यक्रम मे शाला के एनसीसी कैडेट्स को ए श्रेणी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
एनसीसी के शिक्षक मनजीत चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मोबाइल के बढ़ते उपयोग पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा खुशी सोनी ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!