दाऊजी मंदिर रोड पर छीना झपटी:महिला जा रही थी कि दो युवक बैग छीनकर भाग गए, महंगा मोबाइल भी ले गए
शहर में जगह-जगह हो रही छीना झपटी पर रोक लगने की उम्मीद बंधती है और अगले ही दिन फिर ऐसी ही वारदात हो जाती है। कोटगेट पुलिस ने दो युवकों को शनिवार को गिरफ्तार किया और उसी रात कोतवाली थाना क्षेत्र में फिर महिला के साथ छीना झपटी हो गई। अब एक महिला का बैग और मोबाइल छीनकर युवक भाग गए हैं। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद छानबीन शुरू की है।
कोटगेट के पास जोशीवाड़ा एरिया में रहने वाली राजश्री नागल रात करीब सवा नौ बजे रामपुरिया कॉलेज व दो पीर के पास से गुजर रही थी कि अचानक एक युवक मोटर साइकिल पर राजश्री के पास आया और उसका बैग छीनकर भाग गया। वो चिल्लाती और किसी से सहायता लेती, उससे पहले वो युवक फरार हो गया। राजश्री ने पुलिस को बताया कि उसके बैग में वन प्लस कंपनी का महंगा मोबाइल था। इसके अलावा कुछ डोक्यूमेंट्स और नगद रुपए भी थे। एक हाथ घड़ी भी इस बैग में थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना भी किया लेकिन अब तक ये युवक हाथ नहीं आए हैं।
इससे पहले कोटगेट पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। कुछ और मामलों में भी गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन बड़ी संख्या में शहर में ऐसे युवक है जो छीनाझपटी कर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि नशा और सट्टा करने वाले युवक इस तरह के अपराध में शामिल हो रहे हैं।
Add Comment