दाऊद इब्राहिम के शागिर्द को किंग चार्ल्स ने दिया ब्रिटेन का तीसरा सर्वोच्च सम्मान, नाम बदलकर रहता है बहरूपिया
ब्रिटेन में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास मुमताज खान को तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार किसी और नहीं, बल्कि किंग चार्ल्स ने किया था। तब मुमताज खान का नाम ताज खान बताया गया था। ताज खान ब्रिटेन के कई हिस्सों में सामुदायिक किचन की चेन चलाता है।
हाइलाइट्स
- ब्रिटेन में दाऊद इब्राहिम के करीबी को तीसरा सबसे बड़ा सम्मान
- नाम बदलकर ब्रिटेन में सामुदायिक किचन चलाता है यह बहरूपिया
- साल में छह बार दाऊद इब्राहिम से मिलने जाता है पाकिस्तान
लंदन: ब्रिटेन ने भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम के सबसे भरोसेमंद सहयोगी मुमताज खान को अपने तीसरे सबसे बड़े सम्मान से नवाजा है। मुमताज खान तो ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर नाम का यह सम्मान पिछले साल दिया गया था। हालांकि, तब ब्रिटिश मीडिया में मुमताज खान का नाम ताज खान बताया गया था। अब खुलासा हुआ है कि ताज खान कोई और नहीं, बल्कि कुख्यात आतंकी दाऊद इब्राहिम का खास मुमताज खान है। मुमताज खान पाकिस्तानी मूल का ब्रिटिश नागरिक है। इसे पिछले साल जून में सामुदायिक सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया था।
सामुदायिक किचन चलाता है यह बहरूपिया
ब्रिटिश सरकार ने बताया था कि ताज खान नाम का यह पाकिस्तानी ब्रिटिश नागरिक समुदायिक रसोई की एक चेन चलाता है। उक्त पुरस्कार की घोषणा 1 जनवरी 2022 को नोटिस संख्या 3956814 के माध्यम से की गई थी। उसमें लिखा था कि ब्रिटिश साम्राज्य के तीसरे सबसे बड़े पुरस्कार को ब्रिटिश महारानी के आदेश पर दिया जा रहा है। यूके और विदेशों में खाद्य गरीबी से निपटने के लिए मुमताज खान के प्रयासों को देखते हुए उन्हे सिविल डिवीजन के साधारण सदस्य होने के कारण यह पुरस्कार देने का ऐलान किया गया था। उम्मीद के मुताबिक यही खबर पूरे ब्रिटेन में प्रमुखता से छाई रही जिसमें मुमताज खान को “ताज खान” के रूप में पेश किया गया।
ताज खान के नाम से लिया था सम्मान
बाद में पता चला कि ताज खान वास्तव में मुमताज गफ्फार खान है, जो एक पाकिस्तानी ब्रिटिश नागरिक है। मुमताज खान सितंबर 2017 में पाकिस्तानी व्यवसायी जाबिर सिद्दीक, उर्फ “मोती” के लिए गारंटर के रूप में खड़ा था। मोती अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का “शीर्ष लेफ्टिनेंट” माना जाता है। इब्राहिम और यूके पुलिस ने अगस्त 2017 में गिरफ्तार किया था। 1 दिसंबर 1974 को पैदा हुए मुमताज गफ्फार खान का नेशनल इंश्योरेंस नंबर JB897184A है। यह भारत में आधार के जैसे एक यूनिक नंबर होता है, जो नाम में परिवर्तन होने से भी नहीं बदलती है।
दाऊद के खास आतंकी का बना था गारंटर
सूत्रों के हवाले से बताया है कि मुमताज के नाम में परिवर्तन 2017 के अंत में 2018 की शुरुआत में “मोती” के लिए गारंटर के रूप में पेश होने के तुरंत बाद किया गया था। सूत्रों का आरोप है कि दाऊद इब्राहिम के खास को बचाने के बाद बदनामी से बचने के लिए मुमताज ने अपने नाम को बदलकर ताज करवा लिया था। जिस कम्यूनिटी किचन के लिए मुमताज खान को सम्मान मिला, उसका नाम “लंदन कम्युनिटी किचन सीआईसी” है। इस कम्यूनिटी किचन का रजिस्ट्रेशन नंबर 12391200 है। इसके डायरेक्टर के रूप में राबिया गफ्फार का नाम दर्ज है, जो मुमताज गफ्फार खान की मां है।
दाऊद से मिलने जाता है पाकिस्तान
रिपोर्ट में बताया गया है कि मुमताज खान दाऊद इब्राहिम के ख्याबन-ए-शमशीर और ख्याबन-ए-मुजाहिद स्थित घर पर नियमित रूप से आता-जाता है। वह साल में कम से कम छह बार कराची जाता है। रिपोर्ट में दाऊद के करीबियों के हवाले से बताया गया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन अपने घर में महफूज है और स्वस्थ है। संडे गार्जियन के पास अनीस इब्राहिम की पत्नी तहसीन के साथ राबिया गफ्फार खान की हालिया तस्वीर है, जो अपराध सिंडिकेट का एक प्रमुख सदस्य है।
Add Comment