
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद असरफ को रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक एके-47 असॉल्ट राइफल, एक अतिरिक्त मैगजीन और 60 राउंड व अन्य हथियार जब्त किए गए।साथ ही आतंकी से फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किए है।
स्पेशल सेल ने आतंकी को पटियाला कोर्ट में पेश किया वह एक भारतीय नागरिक की फर्जी आईडी के साथ रह रहा था। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी आतंकी अशरफ, बदले हुए नाम “मोहम्मद नूरी” के साथ यहां रह रहा था उसे दिल्ली के लक्ष्मीनगर गिरफ्तार करने के दौरान वह झाड़-फूंक तंत्र मंत्र का काम करता था।
उससे एक एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन और 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड के साथ 2 अत्याधुनिक पिस्तौल भी बरामद किए गए हैं।
पाकिस्तान के पंजाब के निवासी मोहम्मद असरफ के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर, दिल्ली में उनके वर्तमान पते पर तलाशी ली गई है।


Add Comment