GENERAL NEWS

दिव्य ज्योति सेवा संस्थान द्वारा संचालित दिव्य ज्योति ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल जयपुर संस्था परिवार ने डांडिया और अखंड ज्योत के साथ मनाया नवरात्र

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर। दिव्य ज्योति सेवा संस्थान द्वारा संचालित दिव्य ज्योति ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल जयपुर संस्था परिवार के शुभ प्रांगण में नवरात्रि के चलते अखंड ज्योत जलाई गई, संस्था की छात्राओं ने भी अखंड उपवास रख माता की भक्ति की। पूरे नवरात्रि संस्था में खुशनुमा माहौल बना रहा छात्राओं ने संस्था के प्रांगण में खूब डांडिया खेला एवं माता की भक्ति की,संस्था में छात्राओं के मध्य फैंसी ड्रेस और डांडिया कॉम्पिटिशन भी रखा गया। संस्थापक श्री मति रेनू शर्मा जी ने नवरात्रि की दुर्गाष्टमी एवं महानवमी पर आज संस्था में माता रानी की पूजा व आरती कर प्रसाद वितरण किया। इसी के साथ संस्था की सभी छात्राओं को तिलक लगा कर चुनरी ओढ़ाकर, उपहार भेट किए और कहा कि इन बच्चियों को खुशियां देना इनकी सेवा करना ही माता रानी की असली सेवा और भक्ति करना है।समाज के सभी वर्गों को इसके लिए आगे आने चाहिए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!