बीकानेर। आज सुबह क़रीब 9.15 बजे सूचना मिली कि दीपक ट्रैवेल्स की बस में यात्री मृत अवस्था में मिला ।
मृतक की पहचान हूणताराम पुत्र शेराराम उम्र 45 वर्ष , निवासी- केलनिया, पल्लू सरदारशहर का है।
सूचना के आधार पर यह मार्बल का काम करता था जो कि दिल्ली से सरदारशहर आने हेतु बस में यात्रा कर रहा था।
सरदारशहर में नहीं उतर सका ।
उक्त बस जब बीकानेर पहुँची तब गाड़ी से सारी सवारिया उतारने के बाद पता चला कि यह युवक पहली शीट पर सोया हूवा था ।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोएब भाई ज़ाकिर अपनी एम्बुलेंस के साथ तथा असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड्गावत , मो जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन ,अब्दुल सत्तार आदि मौक़े पर पहुँचे।
संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में
शव को पी बी एम अस्पताल की मेडिसन केजोल्टी में लाया गया जहा डॉक्टरी मुआयना करवा कर स्शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
Add Comment