NATIONAL NEWS

दूध का दूध, पानी का पानी-शुध्द के लिए युध्द अभियान के अंतर्गत जाँच में प्रत्येक दिन फेल हुए सैम्पल्स में अत्यधिक मिलावट…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

-दूध का दूध, पानी का पानी-शुध्द के लिए युध्द अभियान के अंतर्गत जाँच में प्रत्येक दिन फैल हुए सैम्पल्स में अत्यधिक मिलावट पाई जाती है।
-डेयरी बूथ पर डेयरी उत्पादों की तस्वीर के साथ उनकी दर या भाव और मात्रा अंकित किया हुआ फ्लेक्स या होर्डिंग लगा होना चाहिए-उपभोक्ताओं का सुझाव
-अगला निःशुल्क जांच शिविर बुधवार को डेयरी बूथ संख्या-611 खेतेश्वर स्टोर-2,समता नगर पर प्रातः 7:30बजे से11:30 बजे तक

बीकानेर,20 जनवरी, 2025-उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, बीकानेर(उरमूल डेयरी)द्वारा दूध का दूध-पानी का पानी-शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लालगढ़ रेलवे स्टेशन, रामपुरा-मुख्य सड़क स्थित सरस बूथ संख्या-1286 पर शिविर आयोजित कर स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा लाए गए दूध के सैम्पल्स की निःशुल्क जांच करने पर फैल हुए सैम्पल्स में प्रतिदिन की भांति पानी सहित विभिन्न प्रकार की अत्यधिक मिलावट पाई गई।
अभियान प्रभारी शुभम गुलाटीने बताया कि कुल 21 सैम्पल आए, जिसमें से 16 सैम्पल फैल और केवल 05 सैम्पल पास हुए।इसके अतिरिक्त 02 लोग ऐसे थे जिनको डेयरी द्वारा फ्री बांटे गए सैम्पल में से ही थोड़ा दूध लेकर आये और उसकी टेस्टिंग करवाने पर सैम्पल हर मानक में पास हुए, तब उन्होंने बताया कि यह उरमूल डेयरी का ही दूध है।
गुलाटी ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि गर्म किया हुआ दुध नहीं लाएं, ताजा और ठंडे दूध में से मात्र 25 मिली ही सैम्पल लाए।
बूथ संचालक भंवरसिंह राजवी ने भी जांच शिविर में सहयोग किया।
उरमूल डेयरी की एक टीम ने आस पास के घरों में जांच शिविर लगने के पूर्व डोर टू डोर सम्पर्क कर उरमूल डेयरी के ऊँटनी के दूध और टोन्ड दूध के 200 मिलीलीटर के पाउच निःशुल्क वितरित कर ऊँटनी के दूध व टोन्ड दूध के फायदे बताए। साथ ही पैम्पलेट वितरण कर उपभोक्ताओं को जागरूक किया है।
डेयरी लैब टेस्टिंग इंचार्ज राकेश व टेक्नीशियन विकास जो कि निरन्तर टेस्टिंग कार्य कर रहे हैं।
उरमूल डेयरी दूध की निःशुल्क जांच के लिए सम्पूर्ण जिले में आगामी 17 फरवरी अभियान को जारी रखेगी,आम उपभोक्ता घर से निकल कर निःशुल्क जांच करवाए और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।इसी उद्देश्य से से यह दूध जांच शिविर लगाए जा रहे हैं।
उरमूल डेयरी की ओर से सरस दूध का सैम्पल टेस्ट करवाने वाले उपभोक्ता को नए साल का कलेण्डर और 200 मिली का दूध का पाउच गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है।
अगला शिविर बुधवार को समता नगर स्थित खेतेश्वर स्टोर, बूथ संख्या- 611 पर लगेगा।
आज के अभियान पर स्थानीय उपभोक्ताओं श्रीमती गीता, सरस्वती,अमरजीत शर्मा, चन्द्रसिंह,रहिज़ खान आदि ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उरमूल डेयरी का यह जांच अभियान शिविर पूरे साल व सुबह सांयकाल दोनों वक्त लगे तो अच्छा है, क्योंकि इस इलाके में ज्यादातर दूधवाले सांयकाल में आते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!